लाहौल घाटी में बस सेवा हुई शुरू: हिमाचल
ज़िला प्रशासन और एचआरटीसी की टीम ने केलांग और उदयपुर के मध्य बस द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग से एसडीएम अमर नेगी ने केलांग से उदयपुर, केलांग से शूलिंग, केलांग से दारचा आदि रूटों पर एचआरटीसी की बस को हरी झंडी दी है। अब इन रूटों पर बस सेवा शुरू हो गई है। बता दे उपरोक्त रूटों पर बस सेवा शुरू हो गई है जिससे धीरे धीरे लाहौल घाटी में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है।
RANJANA