लार्सन एंड टूब्रो ने 150 करोड़ रुपये देने का लिया फैसला: कोरोना
लार्सन एंड टूब्रो ने फंड्स और कम्युनिटी वेलफेयर प्लान्स के द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पीएम-केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये दान करने का फैसला लिया है। कंपनी के परियोजना प्रबंधन समूह ने लॉकडाउन के दौरान करीब 160,000 संविदा कर्मियों का वेतन जारी रखने के लिए 500 करोड़ प्रति माह अलग से खर्च करने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस को फैलने रोकने के सभी उपायों के साथ लेबर कैंप्स में उन्हें भोजन और आवश्यक सेवाएं मुहैया करवाने के भी प्रबंध किए जायेगे।
वही, लार्सन एंड टूब्रो के ग्रुप चेयरमैन एएम नायक ने कहा, ‘लार्सन एंड टूब्रो हमेशा आवश्यकता के समय देश के साथ खड़ा रहा है। हम कोरोना वायरस के विरुद्ध भारत की लड़ाई में सहायता कर रहे हैं।
RANJANA