लाइस-फिल विद डीएनए-रिसील पद्धति, मलेरिया को नियंत्रण करने में करेगी मदद
भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया के परजीवी प्लासमोडियम फैल्सीपैरम की कोशिकाओं के भीतर जीन वितरण की उन्नत और लाभप्रद पद्धति विकसित की है। यह लाइस-फिल विद डीएनए-रिसील नामक पद्धति प्लासमोडियम फैल्सीपैरम के जैविक एवं अनुवांशिक तंत्र के बारे में गहरी समझ विकसित करने में उपयोगी हो सकती है, जिससे मलेरिया को काबू करने में सहायता मिल सकती है,
बता दे शरीर में ऑक्सीजन ले जाने वाली लाल रक्त कोशिकाओं में जब प्लास्मोडियम बढ़ता है, तो यह मलेरिया का कारण बनता है। ऐसे में, परजीवी को नियंत्रित करना कठिन हो जाता है,
RANJANA