लड़ाकू विमान सुखोई-30एमकेआई स्क्वॉड्रन में हुआ शामिल
दक्षिण भारत में वायुसेना अब स्थित एयरबेसों की सुरक्षा बढ़ाएगी। इसके लिए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने तमिलनाडु के तंजावुर एयरबेस पर लड़ाकू विमान सुखोई-30एमकेआई को स्क्वॉड्रन में शामिल किया। सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस से लैस सुखोई का यह पहला स्क्वॉड्रन है, जिसे दक्षिण भारत के किसी सैन्य बेस पर तैनात किया गया। सूत्रों के अनुसार, सुखोई की तैनाती हिंद महासागर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है।
RANJANA