लगातार छठवीं बार मोदी ने सैनिकों के साथ मनाई दिवाली
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजौरी पहुंचे। तो वहीँ मोदी इससे पहले पाकिस्तान से लगी पंजाब बॉर्डर, सियाचिन ग्लेशियर और उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मना चुके हैं।
साथ ही उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “यह परंपरा है कि दिवाली का त्योहार अपने परिवारवालों के साथ मनाया जाता है। मैंने यह निर्णय लिया कि मैं यह त्योहार अपने परिवार के साथ मनाऊंगा। इसलिए मैं आपलोगों के साथ मनाने आया, आप मेरा परिवार हैं।” आगे प्रधानमंत्री ने कहा, “देश से कई बाॅर्डर लगे हैं, लेकिन जिस क्षेत्र में आप हैं वह अलग है। युद्ध हो या घुसपैठ हो, इस क्षेत्र को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन यह जगह हमेशा उन परेशानियों से निकल आती है वहीँ यह ऐसा क्षेत्र है, जिसने कभी हार नहीं देखी। यह क्षेत्र अजेय है।”
POSTED BY : KRITIKA