लक्ष्य के 50 फीसदी से भी कम हुआ डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
वैसे तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. वहीँ चालू वित्त वर्ष (1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020) में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, लक्ष्य के 50 फीसदी से भी कम हुआ है.
तो वहीँ न्यूज एजेंसी के मुताबिक सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अबतक 6 लाख करोड़ रुपये रहा है. यहां बता दें कि सरकार ने इस वित्त वर्ष में करीब 13.5 लाख करोड़ रुपये के टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य रखा है. ऐसे में सरकार को लक्ष्य हासिल करने के लिए अगले 4 महीने में करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने होंगे. साथ ही केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन पी सी मोदी ने कहा की ‘‘टैक्स कलेक्शन को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.’’
POSTED BY : KRITIKA