रोहतक के मेला ग्राउंड में होगी नमो की विजय संकल्प रैली
रोहतक के मेला ग्राउंड में 8 सितंबर को विजय संकल्प रैली को ले तैयारियां शुरू कर दी हैं। 12 एकड़ को 40 सेक्टर में बाँट कर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। करीब एक लाख कुर्सियां लगाई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद मंच पर पहुंचेंगे।
डिप्टी कमिश्नर आरएस वर्मा ने बताया कि मुख्य मंच के पीछे ही प्रदर्शनी स्थल बनाया जाएगा और यही पर शिलान्यास व उद्घाटन के कार्यक्रम होंगे। रैली की तैयारियों को लेकर जिला के चीफ अधिकारी कार्यक्रम स्थल पशु मेला ग्राउंड में डेरा डाले हुए हैं। पंडाल को तैयार करने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार, सांपला के एसडीएम महेंद्र पाल व रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और दिशा-निर्देश जारी किए।