रोबोट सिखाएगा जटिल परिस्थितियों में कैसे करे काम
अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम ने एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जो रोबोट को यह सिखाएगा कि कठिन परिस्थितियों में काम कैसे करना है।
बढ़ते मशीनीकरण के युग में यूं तो रोबोट सभी काम करने में सक्षम हैं, पर कई कामों के लिए बड़ी समझने की जरूरत होती है। इसी कड़ी में शोधकर्ताओं द्वारा विकसित ‘प्र्लांनग विद अन्सर्टेन स्पेसिफिकेशंस’ नामक यह नई प्रणाली रोबोट्स को मनुष्यों की तरह योजनाबद्ध तरीके से काम करने में योग्य बनाएगी। इस प्रणाली से लैस रोबोट वस्तुओं को जरुरत के अनुसार एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने में भी सक्षम है।
RANJANA