रोबोट के लिए कंपनी को इंसानी चेहरों की तलाश
लंदन की टेक कंपनी जियोमीक को रोबोट के लिए इंसानी चेहरे की तलाश है। वहीँ कंपनी इसके लिए इंसान को 92 लाख रुपए देने को तैयार है और वहीँ शर्त यह है कि चेहरा दयालु और फ्रेंडली दिखना चाहिए। इंसान का चयन होने के बाद कंपनी चेहरे के लिए बाकायदा एग्रीमेंट कराएगी और रकम अदा करेगी। बता दे कंपनी ऐसा रोबोट बना रही है, जो बिल्कुल इंसान जैसे दिखाई देगा।
तो वहीँ कंपनी के मुताबिक, रोबोट का नाम वर्चुअल फ्रेंड होगा और रोबोट का निर्माण अगले साल शुरू होगा। वर्तमान में रोबोट निर्माण की योजना कहां तक पहुंची है, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीँ यह जरूर साफ किया है कि जिस शख्स ने अपना चेहरा बेचा है, उसे हमने निजी रूप से पैसा दिया है। साथ ही बता दे रोबोटिक्स कंपनी इस विशेष ह्यूमेनॉयड रोबोट पर पांच साल से काम कर रही है, प्रोजेक्ट आइडिया लीक न हो इसके लिए खास एहतियात बरती गई है।
POSTED BY : KRITIKA