रोबोटिक प्लेट से तैयार हुआ उपकरण, जिसे मोबाइल फोन में एप से कंट्रोल कर सकेंगे
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के गांव लालगढ़िया के विकास गोदारा ने ऐसा एक उपकरण बनाया है। जो मोबाइल एप से जोड़कर किसी भी व्हीकल से जोड़कर स्टॉर्ट और ऑफ किया जा सकता है। यह डिवाइस लगने के बाद वाहन चोरी होने का खतरा नहीं रहेगा।
बता दे यह एक रोबोटिक प्लेट है, जिसे मोबाइल फोन में एप से कंट्रोल किया जाता है। यह डिवाइस बाइक या कार में लगता है तो उसे मेल पर एक एप भेजकर उसे मोबाइल में इंस्टाल किया जाएगा, जिससे एप को कोई भी हैक ना कर सकें। दुनिया में किसी भी जगह से मोबाइल पर बोलकर डिवाइस को बंद या शुरु किया जा सकता है।
RANJANA