रोजगार दिलाने के लिए बनाई जाए ठोस कार्ययोजना: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन हटने के बाद व्यापार के मौके पैदा करने व अर्थव्यवस्था को दृढ़ता देने के लिए काम शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि 3 से 6 महीने में 15 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सुगठित कार्ययोजना बनाई जाए। विभाग इसके लिए अपनी अपनी योजना एक हफ्ते में पेश करें।
सीएम योगी ने कहा है कि ओडीओपी, एमएसएमई, एनआरएलएम, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना, कौशल विकास मिशन, खादी ग्रामोद्योग तथा मनरेगा के द्वारा से रोजगार सृष्टि के कामों में तीव्र गति लाई जाए। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना चुनौती है। इसके लिए अभी से योजना बनाई जाए। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत युवाओं को व्यवसायों में प्रशिक्षण के साथ-साथ 2500 रुपये का मासिक प्रशिक्षण भत्ता प्रदान किए जाने का प्रबंध किया गया है। एक वर्ष में एक लाख युवाओं को यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
RANJANA