रोजगार के लिए दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर लगेगी रोक: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच आप्रवासन को अस्थाई रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। बता दे राष्ट्रपति ट्रंप आज इस कार्यपालक आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। इस दौरान ट्रंप ने अपने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि लॉकडाउन के चलते रोजगार के लिए दूसरे देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगेगा, जिससे अमेरिकी नागरिकों के लिए नौकरियों के और मौके अभिगम्य होंगे। इसी के साथ ही उन्होंने कहा देशव्यापी लॉकडाउन का देश की आर्थिक व्यवस्था पर नकारात्मक असर पर रहा है। इससे देश में बेराजगारी बढ़ेगी। इस समय में अमेरिकियों की नौकरियों की सुरक्षा करने के लिए यह फैसला आवश्यक था। उन्होंने इसे ट्विटर पर ‘अप्रत्यक्ष दुश्मन से हमले’ का जिक्र करते हुए कहा कि दूसरे इससे अमेरिका में कोरोना वायरस को फैलाव बढ़ेगा।
RANJANA