रैपिड मेट्रो का घटा टाइम, चलेगी सिर्फ रात 10 बजे तक
एचएमआरटीसी ने रैपिड मेट्रो को टेकओवर करने के बाद डीएमआरसी को दे दिया है। तो वहीँ इसी के साथ बुधवार से रैपिड मेट्रो का संचालन डीएमआरसी करेगी साथ ही सेक्टर 55-56 मेट्रो स्टेशन और सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी की मेट्रो अब सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी। वहीँ सुबह के समय इन स्टेशन पर मेट्रो की फ्रिक्वेंसी 4.5 मिनट की रहेगी, जबकि शाम के समय 5.15 मिनट रहेगी बता दे सेक्टर 55-56 मेट्रो स्टेशन से रात 10 बजे आखिरी मेट्रो चलेगी।
वहीँ डीएमआरसी प्रवक्ता ने बताया कि 11.6 किलोमीटर के रैपिड मेट्रो ट्रैक पर अब डीएमआरसी मेट्रो का संचालन करेगी और दिल्ली-एनसीआर में अब मेट्रो की लंबाई 389 किलोमीटर हो जाएगी। साथ ही स्टेशन की संख्या बढ़कर 285 हो जाएगी।
POSTED BY : KRITIKA