रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ‘सरबत दा भला एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को नई दिल्ली से लोहियां खास जाने वाली ‘सरबत दा भला एक्सप्रेस’ ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पहले इन ट्रेन का नाम नई दिल्ली-लुधियाना इंटरसिटी था. यह ट्रेन अब पवित्र शहर सुल्तानपुर लोधी होते हुए जालंधर में लोहियां खास तक जाएगी. ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे रवाना किया गया और वह सुल्तानपुर लोधी दोपहर 2.38 बजे पहुंच गई.
आपको बता दे यह ट्रेन नई दिल्ली से शकूरबस्ती, बहादुरगढ़, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, मोगा, जालंधर सिटी, सुलतानपुर लोधी से आगे लोहियां खास तक जाएगी.
POSTED BY
RANJANA