रेलवे बोर्ड के 25 फीसदी अधिकारियों का होगा तबादला
रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की संख्या में कमी लाने की योजना तैयार की है। उच्च पदों वाले 25 फीसदी अधिकारियों को रेलवे के विभिन्न जोन में तबादला किया जाएगा। इस छंटनी के बाद बोर्ड में अधिकारियों की संख्या 200 से घटकर 150 रह जाएगी। रेलवे सूत्रों के अनुसार जल्द ही यह निर्णय ले लिया जाएगा क्योंकि रेलवे के सौ दिनों के एजेंडे में यह योजना शामिल है।
बता दे इस योजना के तहत निदेशक व इससे उच्च पदों वाले अधिकारियों का जोन में तबादला किया जाएगा। रेल मंत्रालय की योजना है कि विभिन्न जोन की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड में तैनात अधिकारियों में कमी की जाए। लंबे समय से माना जा रहा था कि रेलवे बोर्ड में काम करने वालों की संख्या अधिक है।
POSTED BY
RANJANA