रेलवे ने 150 निजी ट्रेनों को चलाने के लिए 100 मार्गों का किया चयन
केंद्र सरकार निजी ऑपरेटरों की सहायता से 100 रूटों पर 150 ट्रेनों को चलाने की प्रबंध बना रही है। इससे 22,500 करोड़ रुपये की उम्मीद है। इसको लेकर नीति आयोग और भारतीय रेलवे ने एक चर्चा पत्र तैयार किया है इसलिए कि हित धारकों से विचार-विमर्श किया जा सके। आपको बता दे इस पत्र को ‘प्राइवेट पार्टिसिपेशन: पैसेंजर ट्रेंस’ नाम दिया गया है।
रेलवे ने 150 निजी यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए 100 मार्गों का संकलन किया है। इनमें नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, पटना, इलाहाबाद-पटना और दादर-वडोदरा जैसे रेल मार्ग शामिल हैं।
POSTED BY
RANJANA