रेलवे ने यूपी में दो लाइन परियोजनाओं को दी मंजूरी

रेलवे ने कनेक्टिंग इंडिया स्कीम के तहत उत्तर प्रदेश में दो नई लाइनों समेत देश में चार नई लाइन परियोजनाओं की मंजूरी दी है। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच मौजूदा दोहरी लाइन के साथ एक तीसरी लाइन बिछाई जाएगी। इसके अतिरिक्त सहजनवा-दोहरीघाट को एकदम नई लाइन के द्वारा रेल संपर्क से जोड़ा जाएगा।

इसके अतिरिक्त अन्य दो परियोजनाओं के तहत असम में बोंगाइगांव-अगठोरी के बीच मौजूदा एकल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। किन्तु महाराष्ट्र में वैभववाड़ी तथा कोल्हापुर को नई लाइन बिछाकर रेल संपर्क से जोड़ा जाएगा।

 

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *