रेलवे के नाम एक और रिकॉर्ड हुआ दर्ज
भारतीय रेलवे अपनी सेवाएं को अच्छा बनाने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. इसी दौरान रेलवे के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि सेफ्टी फर्स्ट यानी 166 साल में पहली बार, चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेल में एक भी यात्री की मौत नहीं हुई है.
बता दें कि मोदी सरकार भारतीय रेल के आधुनिकीकरण पर ज्यादा जोर दे रही है. रेलगाड़ियों को गति देने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक बनाना और सुरक्षित सफर के लिए बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
POSTED BY
RANJANA