रेरा ने घर खरीदने वालों के मन में विश्वास पैदा किया: मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रेरा के नेशनल कॉन्क्लेव में कहा कि रेरा [रियल एस्टेट रेम्युलेटरी अथॉरिटी] ने घर खरीदने वालों के मन में विश्वास पैदा किया। मनुष्य एक खानाबदोश की तरह जिंदगी नहीं गुजार सकता उसे सिर छुपाने के लिए आवास चाहिए। रेरा ने बिल्डर्स की समस्याओं को खत्म करने में बड़ा काम किया है।
इसी दौरान उन्होंने ने कहा कि हमारी कोशिश है कि लोगों का जीवन स्तर सुधरे। पिछले पांच वर्षों में देश में 10 करोड़ शौचालय लोगों को दिए गए। 93 लाख आवास शहरी क्षेत्रों में लोगों को दिए गए। एक करोड़ 10 लाख बिजली के कनेक्शन दिए। ये सब आम जनता के जीवन स्तर को उठाने के लिए किया गया है।
POSTED BY
RANJNA