रूस के फार ईस्ट रीजन से कोयला खरीदने की तैयारी में भारत
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान की फार ईस्ट रूस इंवेस्टमेंट व एक्सपोर्ट एजेंसी के सीईओ लियोनाड पेटकोव के साथ हुई बैठक हुई, इसी दौरान इस बैठक में हुई बातचीत में रूस के इस क्षेत्र से कोयला आयात करने के साथ ही खनन के दूसरे क्षेत्रों में भी सहयोग स्थापित करने की संभावनाओं पर विचार किया गया। कथनीय है कि तीन महीने पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने फार ईस्ट रूस की यात्रा की थी और ना सिर्फ वहां भारत की तरफ से निवेश का एलान किया था बल्कि वहां के समाजिक विकास में भी योगदान देने की बात हुई थी।
POSTED BY
RANJANA