रूसी असेंबली ड्यूमा ने मिखाइल मिशस्टिन को नए प्रधानमंत्री के रूप में दी मंजूरी
रूसी असेंबली ड्यूमा ने राजनीतिक सकंट के बीच मिखाइल मिशस्टिन को नए प्रधानमंत्री के रूप में मंजूरी दे दी है। पुतिन ने दिमित्रि मेदवेदेव को देश की सुरक्षा परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया, जो राष्ट्रपति को सलाह देंगे। बता दें कि रूस के प्रधानमंत्री मेदवेदेव ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने मेदवेदेव को धन्यबाद कहा लेकिन उनके मुताबिक प्रधानमंत्री लक्ष्यों को हासिल करने में सफल नहीं हुए हैं।
RANJANA