रुड़की आईआईटी जैसे संस्थान है इनोवेटिव और क्रिएटिव विचारों के हब :कोविंद
रुड़की आईआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को संस्थान के 2029 छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित कीं, साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि रुड़की आईआईटी जैसे संस्थान शिक्षा के केंद्र मात्र ही नहीं साथ ही ये नवाचार और रचनात्मक विचारों के हब भी हैं।
तो वहीँ कोविंद ने कहा कि शोध, नवाचार और रचनात्मक विचारों से ही राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ ही मानवता की भलाई की जा सकती है। हमें नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, ‘प्रसन्नता है कि रुड़की आईआईटी ऐसा कर रही है। यहां स्थित टीआईडीईएस बिजनेस इन्क्यूबेटर, नई तकनीक पर आधारित स्टार्ट अप और नई कम्पनियों को सहायता प्रदान कर रहा है। कैम्पस में छात्रों को अकादमिक संस्थाओं और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदार बनाकर रचनात्मक चिंतन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।’
posted by : kritika