रिलायंस जियो ने 5G के ट्रायल के लिए सरकार से मांगी अनुमति
केंद्र सरकार से रिलायंस जियो ने 5G की अपनी तकनीक के ट्रायल के लिए अनुमति मांगी है। ऐसा करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है। सूत्रों के अनुसार, यदि 5जी तकनीक का ट्रायल रन संपन्न रहता है, तो जियो 5जी के उपकरणों की तकनीक के डिजाइन को थर्ड पार्टी के द्वारा मैन्युफैक्चर्स के लिए आउटसोर्स किया जा सकेगा।
चीनी कंपनी हुआवे टेक्नोलॉजीज, एरिक्सन और नोकिया के साथ जियो ने अपने 5जी ट्रायल रन को तीव्रता से विस्तार करने का फैसला लिया है। रिलायंस ने 5जी तकनीक और आईओटी को विकसित करने के लिए अमेरिकी कंपनी रेडिसिस को 6.7 करोड़ डॉलर में खरीदा था।
RANJANA