रिलायंस इंडस्ट्रीज कराएगी 50 लाख लोगों को खाना उपलब्ध
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुई संकट की इस घड़ी में 10 दिनों तक 50 लाख लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करने की घोषणा की है. यह भारत में अपनी तरह का सबसे अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का अनूठा प्रोग्राम है. इससे करोना खतरे से बड़ी संख्या में भूख का सामना कर रहे मजदूरों, बेघर लोगों को सहायता मिलेगी. असल में में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच मजदूरों, बेघर लोगों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना से निपटने के लिए और भी कई बड़े फैसले लिए हैं. इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला COVID-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था. वही, मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि भारत कोरोना की महामारी पर जल्द से जल्द सफलता हासिल कर लेगा.
RANJANA