राहुल गांधी की माफी मंजूर, सुप्रीम कोर्ट ने दी हिदायत
सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं को आज खारिज कर दिया है. जस्टिस केएम जोसेफ ने इस मामले में कहा कि रिव्यू का स्कोप सीमित होता है. जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि इस मामले में एफआईआर या जांच की ज़रूरत नहीं है. वहीं इसी मामले में राहुल गांधी के चोर वाले बयान को सुप्रीम कोर्ट उनकी माफी स्वीकार कर ली है.
इसी दौरान राहुल गांधी को लेकर जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा, ”दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिना पुष्टि के आरोपी ने पीएम के बारे में कोर्ट के हवाले से ऐसी बात कही. भविष्य में ध्यान रखें. इतनी ज़िम्मेदार राजनीतिक स्थिति वाले व्यक्ति को सावधान रहना चाहिए.” कोर्ट ने कहा कि हमारे सामने बिना शर्त माफी रखी गई. हम इसे स्वीकार करते हैं. कोर्ट ने राहुल गांधी को हिदायत देते हुए कहा कि बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता को ज़िम्मेदारी दिखानी चाहिए, भविष्य में सावधान रहें.
POSTED BY
RANJANA