राहुल एंड कंपनी देश का माहौल खराब कर रही है: अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राहुल एंड कंपनी देश का वातावरण खराब कर रहे हैं। उन्हें कानून की समझ नहीं है, किसी की नागरिकता को सीएए से कोई खतरा नहीं है। भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को इसके बारे में समझाएं। देश की जनता कांग्रेस माक्र्सवादी, केजरीवाल व ममता बनर्जी को कभी माफ नहीं करेगी।
इसी दौरान उन्होंने कहा कि डाक विभाग का लिफाफा गुजरात की संस्कृति व आदिवासी परंपराओं का एम्बेसडर बनेगा। शाह ने डाक विभाग के एक लिफाफे का अनावरण किया है जिस पर गुजरात की लोक कला व आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
POSTED BY
RANJANA