राष्ट्रपति शासन लगाने की राज्यपाल ने की सिफारिश
महाराष्ट्र में सोमवार को दिनभर चली सियासी उठापटक के बावजूद सरकार गठन का पेंच और उलझ गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर दी है। इस बीच केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी खत्म हो गई है और माना जा रहा है कि इसमें राज्य को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है। साथ ही ऐसा बताया जा रहा है की राज्यपाल यदि राष्ट्रपति शासन लगाते हैं तो शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। वहीँ उद्धव ठाकरे ने इस मसले पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और अहमद पटेल से भी बात की है।
POSTED BY : KRITIKA