राष्ट्रपति ट्रंप महाभियोग की एक बड़ी बाधा से हुए पार
विपक्षी डेमोक्रेट्स के उस प्रस्ताव को अमेरिकी सीनेट ने खारिज कर दिया, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के मुकदमे के लिए नए गवाहों को पेश किए जाने की अनुमति मांगी गई थी। इसके साथ ही यह भरोसा बढ़ गया है कि सीनेट से अगले सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप अपने ऊपर लगे सभी आरोंपो से बरी हो जाएंगे।
बता दें कि 100 सदस्यीय सीनेट में, रिपब्लिकन पार्टी के पास 53 सीटें हैं और डेमोक्रेट 47 हैं। विपक्ष के इस प्रस्ताव पर रोक के लिए 51 मत और इसके पक्ष में 49 मत पड़े।
RANJANA