राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुआ संसद का बजट सत्र
संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो गयी है, जो 3 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ इसका आरंभ हुआ। इसी दौरान राष्ट्रपति ने इस दशक को अहम बताया और संसद के कथनीय कामों से लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा किए गए ऐतिहासिक फैसले समेत जम्मू कश्मीर जैसे प्रमुख मुद्दों को भी उठाया। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का तेज विकास, वहां की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन और लोकतंत्र का सशक्तीकरण, मेरी सरकार की प्राथमिकताओं में हैं।
RANJANA