राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने कांग्रेस पर बोला हमला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने नागपुर में आज अपना मत दिया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मतदान बहुत जरूरी है और हर नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि वो अपना वोट दे. हर किसी को अपने इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
बता दे जोशी ने कहा कि सावरकर को भारत रत्न दिए जाने में क्या गलत है. जो इसके हकदार हैं उन्हें यह सम्मान मिलना ही चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले में क्या सोचती है और कहती है इस बात का हम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि देश में हिंदू नेता सुरक्षित हैं.
POSTED BY
RANJANA