राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजित डोभाल ने दिया बयान
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का कहना है कि आज की दुनिया में भारत उम्दा तकनीक के दम पर ही अपने दुश्मनों को काबू में रख सकता है। साथ ही उन्होंने दुख जताया कि इस मामले में हमारा इतिहास अच्छा नहीं रहा है। डोभाल ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के निदेशकों के 41वें सम्मेलन में कहा, ‘बेहद उम्दा तकनीक ऐसी चीज है जो भारत को ज्यादा सुरक्षित बना सकती है। हमें जरूरत के आधार पर टेक्नॉलजी को अपनाना होगा। हम अपनी डिफेंस सर्विसेज और खुफिया एजेंसियों को यह बेहद संजीदगी से आकलन करना होगा कि हमारी जरूरतें क्या हैं जो हमें अपने दुश्मनों पर बढ़त दिला सकती हैं।’
POSTED BY : KRITIKA