राष्ट्रीय मुद्दों पर महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में प्रचार करेगी बीजेपी
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रचार अभियान राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। एक दर्जन से ज्यादा प्रमुख केंद्रीय नेता इस दौरान अनुच्छेद 370 व 35 की समाप्ति, तीन तलाक को समाप्त करने और संयुक्त राष्ट्र से लेकर अन्य मंचों पर पाकिस्तान को मात देने के मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे। भाजपा ने इन चुनावों में दोनों राज्यों में अपने लिए बड़े लक्ष्य तय किए हैं और वह केंद्र की मोदी सरकार-दो की साढ़े चार महीने की बड़ी सफलताओं को सामने रखेगी।
बता दे बीजेपी ने इस बार हरियाणा में 75 प्लस और महाराष्ट्र में गठबंधन के साथ 250 सीटों का लक्ष्य बनाया हुआ है। क्योंकि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकारें है और थोड़ी बहुत सरकार से नाराजगी भी हो सकती है। दूसरी तरफ, मोदी सरकार-दो के एतिहासिक फैसलों व उपलब्धियों को लेकर पूरे देश में जबर्दस्त माहौल है। ऐसे में पूरे अभियान का फोकस केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर रहेगा।
POSTED BY
RANJANA