राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकारा अरविंद सावंत का इस्तीफा
मोदी कैबिनेट से शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत के इस्तीफे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है। वहीँ बता दें कि सोमवार को भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया था। मोदी कैबिनेट में भारी उद्योग मंत्री थे। साथ ही कोविंद ने इस मंत्रालय को प्रकाश जावड़ेकर को सौंप दिया है।
तो वहीँ राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने सावंत के इस्तीफे को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलाह देते हुए कहा है कि जावड़ेकर को अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। इनके पास पहले से ही केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और पर्यावरण विभाग है।
POSTED BY : KRITIKA