राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, अगले सीजेआई होंगे जस्टिस बोबडे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को देश का नया मुख्य न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. तो वहीँ जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को बतौर सीजेआई शपथ लेंगे क्यूंकि 17 नवंबर को मौजूदा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस बोबडे देश के 46वें चीफ जस्टिस होंगे.
साथ ही बता दें कि बीते दिनों सीजेआई रंजन गोगोई ने नियमानुसार जस्टिस बोबडे को देश का अगला सीजेआई बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पारित कर दिया गया है.
तो वहीँ रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले की रोजाना सुनवाई कर रही पांच जजों की पीठ में जस्टिस एस. एस बोबडे भी शामिल हैं और वहीँ पांच जजों की बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस नज़ीर शामिल हैं. इस मामले की सुनवाई पूरी हो गई है, लेकिन फैसला आना बाकी है. साथ ही इसके अलावा कई बड़े फैसलों में भी शामिल रहे हैं.
POSTED BY : KRITIKA