राष्ट्रपति कोविंद ने खुद दिया NSS का सर्वोच्च सम्मान
उत्तर-प्रदेश के बरेली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एनएसएस ईकाई की स्वयंसेविका रही प्रिया आर्या को मंगलवार को राष्ट्रपति ने एनएसएस का सर्वोच्च पुरस्कार दिया। पुरस्कार देते समय राष्ट्रपति ने प्रिया को बधाई देकर कहा कि आपने छोटी उम्र में बड़ा काम किया है।
आपको बता दे दिल्ली में मंगलवार को देशभर के 29 स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा से पुरस्कृत होने वाली प्रिया एकमात्र स्वयंसेविका हैं। प्रिया ने अपनी कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत के दिशा निर्देशन में कार्य करते हुए ये मुकाम हासिल किया। अटरिया गांव की रहने वाली प्रिया के पिता महेशराम आर्य एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर थे। 12 वर्ष पहले फैक्ट्री बंद हो गई। अब वह रेडीमेड शोरूम में टेलर हैं। महेश की नौकरी जाने के बाद परिवार तंगहाली में आ गया था। उसके बाद भी प्रिया ने सफलता की इबारत लिख दी। प्रिया बड़े होकर वैज्ञानिक बनना चाहती है। इस समय वह बरेली कालेज की छात्रा है।