रामनाथ कोविंद ने कोरोना को लेकर सभी राज्यपालों से की चर्चा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस के संकट के बीच देश के सभी राज्यपालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके बातचीत की. सूत्रों के अनुसार, ‘राष्ट्रपति कोविंद ने उपराष्ट्रपति के साथ, COVID-19 से संबंधित मुद्दों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने इस जंग से निपटने में सभी स्वास्थ्य व्यवसायी तथा अन्य सभी के प्रयासों की प्रशंसा की.’
वही, कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण से अभी आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन को भी बंद कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त शुरुआत में ही मुगल गार्डन को भी बंद कर दिया गया था.
RANJANA