राष्ट्रपति कोविंद ने उपराष्ट्रपति नायडू के साथ मिलकर कोरोना पर की वार्ता
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ मिलकर कोरोना से जंग करने को लेकर उठाए गए कदमो पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ वार्ता की हैं। भारत के राष्ट्पति के ट्विटर हैंडल द्वारा देर बीती रत एक ट्वीट करते हुए कहा गया था कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के साथ कल 3 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपालों, उपराज्यपालों और प्रशासकों के साथ एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें सीओडीआईडी -19 केंद्र और राज्य स्तर पर किए जा रहे प्रयास पर बातचीत होगी।
देश में कोरोना वायरस से फैल रही महामारी के दौरान प्रधानमंत्री राहत कोष की व्यवस्था की गई थी। इस महामारी से निपटने के लिए सरकार को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए यह फैसला लेना पड़ा। जहां हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी कोरोना के संकट से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में एक महीने का वेतन दान करने की बात कही थी। वहीं उन्होंने नागरिकों से भी आग्रह किया था कि वे भी कोरोना को हराने में सहायता हेतु पीएम केयर फंड में दान करें।
RANJANA