रायपुर-बिलासपुर में छापा, 50 से ज्यादा तस्कर और नशेड़ी गिरफ्तार
प्रदेशभर में नशीली दवाओं की तस्करी और नशेड़ियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को पुलिस ने रायपुर-बिलासपुर में कई जगह छापे मारकर 50 से अधिक तस्करों और नशेड़ियों को पकड़ा। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां और सिरप जब्त की गईं। बिलासपुर में दो तस्करों से 1800 से ज्यादा रेक्सोजेसिक अौर एविल इंजेक्शन की 600 डोज मिलीं। सरकार ने भी अब नशीली दवाओं गलत उपयोग के लिए पॉलिसी बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
तो वहीँ गृहमंत्री साहू बुधवार को महासमुंद एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जिसमे उन्होंने कहा कि जल्द ही नशीली दवाओं के तस्करों को पकड़ने राज्य स्तरीय टीम गठित की जाएगी।
POSTED BY : KRITIKA