रायपुर एयरपोर्ट पर 8.73 करोड़ के जेवर जब्त

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने गुरुवार की रात रायपुर एयरपोर्ट के कार्गो कांप्लेक्स के सामने पकड़ी गई हीरे, सोने और चांदी की करीब 64.3 किलो ज्वेलरी जब्त कर ली है। इसकी कीमत 8.73 करोड़ रुपए बताई गई है। पूरी ज्वेलरी राजधानी और आसपास के 69 कारोबारियों की है। इनमें से 13 कारोबारियों के जेवर बिल के साथ मिले हैं। बाकी ज्वेलरी 56 व्यापारियों की है, जिसके बिल नहीं हैं।

बता दे जीएसटी ने इसे टैक्स चोरी का मामला करार देते हुए जुर्माने का असेसमेंट शुरू कर दिया है। अफसरों ने बताया कि ज्वेेलरी से भरा यह पैकेट मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट (6ई801) से द्राक्षी लॉजिस्टिक कुरियर कंपनी ने भेजा था।

POSTED BY
RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *