राम मंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर सतर्क हुई -योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दशहरा, दीवाली और छठ के त्योहार के अलावा राम मंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने थाना स्तर पर अपनी तैयारी अभी से शुरू करने और अलग-अलग समूहों के साथ बैठकें करने का निर्देश दिया। साथ ही खुफिया तंत्र को मजबूत करने की हिदायत भी दी।
बता दे बुधवार को लोक भवन में डीजीपी ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व सभी जोनल एडीजी के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि मंदिर पर फैसला आने के बाद जोश में होश खोने वालों और निराशा में कुछ करने वालों पर सख्त नजर रखनी होगी। इसके अलावा ऐसे लोगों पर भी नजर रखें जो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद अराजकता फैलाने का मौका खोज रहे हैं।