रामनाथ कोविंद ने प्रदूषण के मामले पर जताई चिंता
दिल्ली के प्रदूषण पर संसद में चर्चा हुई तो दूसरी तरफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस मामले पर चिंता जताई. इसी दौरान उन्होंने कहा, यह साल का एक ऐसा समय है, जब राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों की वायु गुणवत्ता बहुत ही खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हम सब एक ऐसी चुनौती का सामना कर रहे हैं जो पहले कभी नहीं रही.
राष्ट्रपति भवन में आयोजित आईआईटी, एनआईटी और आईआईएसटी के निदेशकों के सम्मेलन में राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, ‘कई वैज्ञानिकों और भविष्यवक्ताओं ने दुनिया का अंत होने की बात कही है. हमारे शहरों में आजकल धुंध जैसी स्थितियों को देखकर यह डर सताने लगा है कि भविष्य के लिए कही यह बात कहीं अभी ही सच नहीं हो जाए.’
POSTED BY
RANJANA