रामनाथ कोविंद ने नक्सलवाद पर दिया बयान: बिलासपुर
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह का आयोजन के दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 9 संकाय के टॉपर छात्रों को स्वर्ण पदक दिया। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछली बार मैं जब छत्तीसगढ़ आया था तो नक्सल हिंसा से पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। मुझे भरोसा है कि नक्सलवाद की चित्तवृत्ति से परेशान कुछ लोगों द्वारा की जाने वाली हिंसा से पीड़ित परिवारों को शिक्षा की प्रकाश में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है, उससे हिंसा और आतंक का दुष्प्रभाव को कम होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने का जो प्रयास कर रहे हैं, वह प्रशंसनीय है।
RANJANA