राफेल लड़ाकू विमान में लगाई जाएगी मिटिऑर मिसाइलें
अगले साल भारत को मिलने वाले 4 राफेल लड़ाकू विमान दुश्मनों के लिए और भी ज्यादा खतरनाक सिद्ध होंगे. बता दे फ्रांस से मिलने वाले इन राफेल विमान में मिटिऑर मिसाइलें लगाई जाएंगी. ये मिसाइलें 120 से 150 किलोमीटर की दूरी तक बिल्कुल ठीक लक्ष्य भेद सकती हैं. इन मिसाइलों की बेहतरीन मारक क्षमता के कारण ही इन्हें ‘नो स्केप’ मिसाइल भी कहा जाता है.
POSTED BY
RANJANA