राफेल का स्वदेशी इंजन भारत में होगा तैयार
राफेल लड़ाकू विमान के इंजन बनाने वाली फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी सफरान ने भारत में ही इसके स्वदेशी इंजन बनाने के लिए मदद की पेशकश की तो वहीँ कंपनी ने इसके लिए बाकायदा एक प्रस्ताव रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के पास भेजा है.
साथ ही कंपनी ने कहा कि भारत में ही राफेल के स्वेदशी इंजन तैयार किए जा सकते हैं और इसके लिए वह टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने को तैयार है. वहीँ एंड्रीज ने बताया की , ‘वे हमारे द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का अध्ययन कर रहे हैं. हम टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करना चाहते हैं और इससे भारत में पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान इंजन का रास्ता तैयार हो सकता है. गौरतलब है कि मिराज जेट विमान में भी इसी कंपनी के M53 वेरिएंट का इंजन का इस्तेमाल किया जाता है.
posted by : kritika