राज्य में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं है: सीएम प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य में अब एक भी कोरोना वायरस महामारी संक्रमण का रोगी नहीं है। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार से आप सभी ने तीन मई तक प्रशासन की मदद की वैसे ही तीन मई तक और करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने वाले चिकित्सा कर्मचारियों के लिए कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होंने सभी सात रोगियों का उपचार किया। उन्होंने कहा कि इन रोगियों में छह विदेशी थे। अब सभी सातों मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें से छह को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है जबकि एक अन्य को कल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन के लोगों ने जनता कर्फ्यू के दिन से आज तक बहुत अत्युत्तम काम किया है। सभी ने मिलकर कोरोना अस्पताल स्थापित किया,पैथलैब स्थापित किया। साथ ही प्रशासन के सभी लोगों ने सीमाओं को सील करने से लेकर अब तक कई प्रशंसनीय काम किए हैं।
RANJANA