राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अभिभाषण में किए नए ऐलान
नई विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने अपने अभिभाषण में ऐलान करते हुए कहा की हरियाणा में अब पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई मुफ्त होगी। साथ ही राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में राज्य की नई भाजपा-जेजेपी सरकार का रोडमैप रखा।
बता दे विधानसभा की कार्यवाही की शुरूआत में राज्यपाल सत्यदेव नारायाण आर्य ने अभिभाषण दिया और उन्होंने इसमें मनोहरलाल सरकार का विजन और लक्ष्य रखते हुए कहा कि हरियाणा में पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग होगी। वहीँ राज्यपाल ने कहा कि “छठी से 12 वीं कक्षा तक की छात्राओं को हर महीने छह सेनेटरी पैड का एक पैकेट मुफ्त दिया जाएगा।” राज्यपाल ने आगे घोषणा करते हुए कहा की “दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर स्कूल जाने वाली छात्राओं को मुफ्त परिवहन की सुविधा मिलेगी।”
POSTED BY : KRITIKA