राज्यपाल आनंदी बेन ने की सीएम योगी की प्रशंसा
राज्यपाल आनंदी बेन ने विधानमंडल के संयुक्त सदन में कहा, भारत के संविधान का उद्देश्य नागरिकों की स्वतंत्रता व गरिमा बनाये रखना है। भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से 370 हटाना संविधान की प्रस्तावना को मूर्ति रूप देना है। एक देश एक निशान व एक विधान का उद्देश्य अब पूर्ण हुआ है, वही, विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
इसी दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 25 लाख से अधिक आवास का निर्माण करके प्रदेश में प्रथम स्थल प्राप्त किया है। ओडीएफ में भी प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
POSTED BY
RANJANA