शिवभोजन योजना के तहत थाली की संख्या हुई दोगुनी: महाराष्ट्र
महाविकास आघाडी सरकार ने शिवभोजन योजना के तहत थाली की संख्या को बढ़ा कर प्रतिदिन 18 हजार से 36 हजार कर दिया है। इसी दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिव भोजन योजना को मिल रही प्रतिक्रिया को देखते हुए योजना के विस्तार का निर्देश दिया था।
इस संबंध में खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से शासनादेश जारी किया गया। इसके अनुसार अभी शिवभोजन केंद्र पर न्यूनतम 75 और अधिकतम 150 थाली मुहैया कराई जाती थी। लेकिन योजना का कार्य क्षेत्र बढ़ाने के बाद अब केंद्रों पर न्यूनतम 75 और अधिकतम 200 थाली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
RANJANA