राज्य में घरों की छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाने का रास्ता हुआ साफ
दीवाली से पहले राज्य में घरों की छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाने का रास्ता साफ हो गया है। उत्तराखंड ने केंद्र सरकार की सृष्टि योजना की गाइड लाइन जारी होने के बाद भी पोर्टल तैयार कर लिया है। इसके अंतर्गत सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।
बता दे राज्य में पंचायत चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद पोर्टल की विधिवत लॉन्चिंग होगी। सृष्टि योजना के अंतर्गत घरों की छत पर तीन से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जा सकते हैं। तीन किलोवाट तक के प्लांट पर सरकार की ओर से कुल लागत का 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
POSTED BY
RANJANA