राज्य में कोरोना के सभी हाॅट स्पाॅट को सील कर दिया जाए: सीएम जयराम
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना वायरस के दौरान पैदा हुए हालातों का जायजा लेने के लिए आज शिमला से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये से बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिए कि राज्य में कोरोना वायरस के सभी हाॅट स्पाॅट को बंद कर दिया जाए, इसलिए कि यह घातक बीमारी आगे न फैल सके। साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा में ऐसे हाॅट स्पाॅट कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिलों में हैं।
साथ ही जिला सिरमौर में मिश्र वाला, तारूवाला, लौहगढ़, सोलन जिला के बद्दी व नालागढ़ का औद्योगिक क्षेत्र, जिला चंबा के तीसा क्षेत्र की नौ पंचायतें, ऊना जिला के अम्ब क्षेत्र का नकड़ोह, कुठेड़ा खरैला और कांगड़ा जिला गंगथ बाजार व मैक्लोडगंज क्षेत्र को हॉटस्पॉट चिह्नित किया गया है।
बता दे सरकार द्वारा घोषित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट नहीं होगी सभी हॉटस्पॉट जगहों पर रहने वाले लोगों को घरों के भीतर रहना होगा। हर घर को आवश्यक वस्तुओं, खाने की वस्तुएं घरो तक पहुंचाई जाएंगी। इसी के साथ सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में ना कोई व्यक्ति क्षेत्र से बाहर निकल पाएगा और ना बाहर से कोई व्यक्ति भीतर दाखिल होगा।
RANJANA